PM Internship Scheme 2024: 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार हर महीने; 12 अक्टूबर से आवेदन शुरू
3 अक्टूबर गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 एक बड़ा अवसर है, जो खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो अपनी स्किल्स को विकसित कर बेहतर करियर बनाना चाहते हैं। इसमें देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जबकि इंटर्नशिप की शुरुआत में एकमुश्त 6,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए pminternship.mca.gov.in पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है जिसपर कैंडिडेट्स 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल जुलाई में बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत 21 से 24 साल तक के युवाओं को इंटर्नशिप की मदद से रोजगार के काबिल बनाया जाएगा,इसमें देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।
Table of Contents
PM Internship Scheme : पात्रता
- पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
- इसके साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जो किसी फुल टाइम कोर्स या नौकरी में नहीं हैं लेकिन ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम कर रहे लोग आवेदन कर सकते हैं।
- IIT, IIM, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- साथ ही, जिनके पास CA, CMA, MBBS जैसी प्रोफेशनल डिग्री है, वे भी आवेदन नहीं कर सकते।
- घर के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
PM Internship Scheme : योग्यता
- हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल पास
- ITI सर्टिफिकेट होल्डर
- पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट का डिप्लोमा, या
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ये पात्र नहीं हैं –
- IITs, IIMs, IISERs, NIDs, IIITs, या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पास स्टूडेंट्स
- CA, CMS, MBBS, CS, BDS, MBA या दूसरे किसी भी सब्जेक्ट से मास्टर्स करने वाले स्टूडेंट्स
- सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट का कोई स्किल, ट्रेनिंग या स्टूडेंट्स प्रोग्राम करने वाले स्टूडेंट्स
- नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत ट्रेनिंग या अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले कैंडिडेट्स
PM Internship Scheme : आवदेन कैसे करे ?
- इस योजना के लिए आवेदन 12 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को www.pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, और 25 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
- आवेदन करते समय, अभ्यर्थियों को अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट की जानकारी देनी होगी, उसी के अनुसार उन्हें उस कंपनी में इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा।
- 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच योग्य उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को 8 से 15 नवंबर तक अपने इंटर्नशिप ऑफर को स्वीकार करना होगा। इंटर्नशिप की शुरुआत 2 दिसंबर 2024 से होगी और यह एक साल तक चलेगी।
PM Internship Scheme : योजना के लाभ
- इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5,000 रुपये दिए जाएंगे, जिसमें से 4500 रुपये सरकार द्वारा और 500 रुपये कंपनी के CSR फंड से दिए जाएंगे।
- अगर कंपनी चाहे तो इंटर्न का स्टाइपेंड 500 रुपए बढ़ा भी सकती है।
- इसके साथ ही, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इंटर्न्स को बीमा कवर भी दिया जाएगा, जिसका प्रीमियम सरकार वहन करेगी।
PM Internship Scheme : योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
PM Internship Scheme लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए…
- आधार कार्ड
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैंडिडेट्स एक बार में 5 इंटर्नशिप्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करें – लिंक
पीएम इंटर्नशिप क्या है?
3 अक्टूबर गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 एक बड़ा अवसर है, जो खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो अपनी स्किल्स को विकसित कर बेहतर करियर बनाना चाहते हैं। इसमें देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जबकि इंटर्नशिप की शुरुआत में एकमुश्त 6,000 रुपये दिए जाएंगे।
किन सेक्टर्स में मिलेगी इंटर्नशिप ?
इसमें देश के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।