Lakhpati Didi Yojana Rajasthan Government 15 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी

Lakhpati Didi
Lakhpati Didi
15 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी-Lakhpati Didi Yojana Rajasthan Government 15-lakhs Women

राजस्थान की 15 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी( Lakhpati Didi Yojana Rajasthan)

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार 10 जुलाई को विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश किया। इसमें प्रदेश में 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी ( Lakhpati Didi) बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

15 अगस्त साल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए लखपति दीदी योजना शुरू की थी. सरकार की इस योजना को महिला सशक्तिकरण के तहत लाया गया था.

इस योजना के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है. तो वहीं खुद का रोजगार शुरू करने के लिए उन्हें 5 लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाता है.

केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने 10 जुलाई को पेश बजट में लखपति दीदी योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. चलिए जानते हैं राजस्थान में महिलाएं किस तरह इस योजना का लाभ ले सकती है.

 इसमें प्रदेश में 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी ( Lakhpati Didi) बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके तहत 15 लाख महिलाओं को एक-एक लाख रुपए का लोन छोटे उद्योग-व्यापार के लिए दिया जाएगा।

भाजपा की केंद्र सरकार ने एक साल पहले के केंद्रीय बजट में लखपति दीदी योजना की घोषणा की थी। तभी योजना बनाई थी कि जिस-जिस राज्य में भाजपा की सरकार होगी,वहां राज्य स्तर पर भी लखपति दीदी योजना लागू की जाएगी। आज इसकी शुरुआत राजस्थान से की गई है। 

क्या है लखपति दीदी योजना ( Lakhpati Didi Yojana )

महिला सशक्तिकरण के तहत स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की आमदनी बढ़ाने के लिए लखपति दीदी योजना ( Lakhpati Didi Yojana ) केंद्र सरकार के स्तर पर शुरू की गई थी। इस योजना से देश की कुल 8.64 करोड़ महिला सदस्यों को आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य है।

स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) में शामिल होने वाली सदस्य महिलाओं को रोजगार के साथ उद्यमी ( बिजनेस वुमन ) बनाने की इस योजना को हर तरह की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है। यह वो महिलाएं होंगी, जो स्वयं सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प ग्रुप) से जुड़कर अपना छोटा-मोटा व्यवसाय करती हैं। इसके लिए ऐसी महिलाओं को एक लाख रुपए तक आसान लोन सरकार देगी। पूरे देश में तीन करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

इसके तहत राजस्थान में 15 लाख महिलाओं को एक-एक लाख रुपए का लोन छोटे उद्योग-व्यापार के लिए दिया जाएगा। इसके लिए अगले 5 सालों में हर साल 3 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

प्रदेश सरकार ने इसके लिए वित्तीय संस्थाओं से डिटेल मांगना दो सप्ताह पहले ही शुरू कर दिया था। इसमें बहुत से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं से एमओयू भी किए जाएंगे।

आवेदन कैसे करें – Lakhapati Didi

फिलहाल यह केंद्र सरकार की योजना के रूप में ही राजस्थान में लागू है। जल्द ही राजस्थान के स्तर पर इसके लिए निर्देश जारी होंगे। वित्त विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि 31 अगस्त तक इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से विस्तृत सूचना जारी होगी। फिलहाल इसके लिए ऑफलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। कैसे लखपति दीदी बन सकते हैं, इसकी जानकारी https://lakhpatididi.gov.in/ साइट पर मिल जाएगी। इस साइट पर लखपति दीदी की कामयाबी की कहानियां भी होंगी।

लखपति दीदी योजना ( Lakhpati Didi Yojana ) के आवेदन के दस्तावेज

आधार कार्ड पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र मूल निवास पत्र
बैंक पास बुक मोबाइल नंबर जो आधार और बैंक में लिंक हो
पासपोर्ट साइज फोटो ईमेल आईडी

लखपति दीदी योजना के लिए पात्रता

लखपति दीदी योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को राज्य का स्थायी निवासी होना जरुरी है

महिला का स्वय सहायता समूह से जुड़ा होना जरुरी है

महिला की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए

महिला की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए

केवल महिलाएं ही मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना में आवेदन कर सकेगी ,उनके परिजन परिवार वाले पात्र नहीं होंगे

अधिक जानकारी के लिए आप इस साइट से पता कर सकते है – https://lakhpatididi.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *