IBPS PO 2024 – आईबीपीएस पीओ 2024 नोटिफिकेशन जारी 4455 पदों के लिए

IBPS PO 2024 - आईबीपीएस पीओ 2024 नोटिफिकेशन जारी 4455 पदों के लिए
IBPS PO 2024 - आईबीपीएस पीओ 2024 नोटिफिकेशन जारी 4455 पदों के लिए

IBPS PO 2024 – आईबीपीएस पीओ 2024 नोटिफिकेशन जारी 4455 पदों के लिए

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ( IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO ) या मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती का आयोजन 4455 पदों के लिए किया जा रहा है इसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं आईबीपीएस पीओ एमटी भर्ती के लिए आवेदन 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गए है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 रखी गई है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा , बैंक ऑफ इंडिया , बैंक ऑफ महाराष्ट्र , कैनरा बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया , इंडियन बैंक , इंडियन ओवरसीज़ बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक , पंजाब एंड सिंध बैंक ,यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भरी जायेगी

आयु सीमा – आईबीपीएस पीओ (IBPS PO 2024)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु के गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी इसमें आरक्षित वर्गों को ओबीसी को 3 वर्ष और SC और ST को 5 वर्ष तक की छूट सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी

शैक्षणिक योग्यता – आईबीपीएस पीओ (IBPS PO 2024)

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक ( Graduation ) होना चाहिए।

आवेदन शुल्क – आईबीपीएस पीओ (IBPS PO 2024)

वर्ग ( CATEGORY )आवेदन शुल्क ( Fee )
सामान्य (General) ओबीसी( OBC) और ईडब्ल्यूएस वर्ग (EWS) 850 रुपये
अनुसूचित जाति ( SC ), अनुसूचित जनजाति ( ST) , पीडब्ल्यूडी(विकलांग ), एक्स सर्विसमैन और सभी महिला (Women )175 रुपये
पेमेन्ट मोड ( Payment Mode) – ऑनलाइन ( Net Banking/ Debit /Credit Card / UPI

 चयन प्रक्रिया – आईबीपीएस पीओ (IBPS PO 2024)

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा उसके बाद इंटरव्यू , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इसमें आईबीपीएस पीओ ( IBPS PO ) प्रारंभिक परीक्षा ( PRE Exam ) 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी इसके बाद मुख्य परीक्षा ( Main Exam ) 30 नवंबर को आयोजित होगी फिर इंटरव्यू जनवरी या फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया – आईबीपीएस पीओ (IBPS PO 2024)

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती ( IBPS PO 2024 ) के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन ( Online ) आवेदन करना होगा जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से देख लेना है सभी जानकारी चेक करने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी इसके बाद जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर , थंब इम्प्रेशन , सेल्फ डिक्लेरेशन अपलोड कर देना है इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा फिर आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी चेक करें और इसे फाइनल सबमिट कर दें फिर इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

क्यू:  आईबीपीएस पीओ का वेतन क्या है?

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक IBPS PO परीक्षा के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को अच्छा वेतन देते हैं। मूल वेतन INR 23,700- (980 x 7) -30,560- (1145 x 2)-32850- (1310 x 7)-42,020 है। IBPS PO का इनहैंड वेतन महंगाई भत्ते, विशेष भत्ते, HRA और अन्य सुविधाओं के साथ INR 52,000 से 55,000 के बीच है। PO के रूप में चुने गए उम्मीदवारों को मिडिल मैनेजर-मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 2, सीनियर मैनेजर-मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 3, चीफ मैनेजर-सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 4, असिस्टेंट जनरल, मैनेजर-सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 5, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 6, जनरल मैनेजर-टॉप मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 7, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया जाता है।

Important Dates

  • Starting Date for Apply Online & Payment of Fee: 01-08-2024
  • Last Date to Apply Online & Payment of Fee: 21-08-2024
  • Date for Conduct of Pre Exam Training: September 2024
  • Date for Online Preliminary Exam: October 2024
  • Date for Downloading of Admit Card for Preliminary Exam : October 2024
  • Date for Declaration of Online Preliminary Exam Result: October/ November, 2024
  • Date for Online Mains Exam: November 2024
  • Date for Downloading of Admit Card for Mains Exam : November, 2024
  • Date for Declaration of Online Mains Exam Result: December 2024/ January 2025
  • Date for Conduct of Interview: January/ February 2025
  • Date for Provisional Allotment List: April 2025
कुल पद ( Total Post )4455 पद ( Post ) 
आवेदन फॉर्म शुरू1 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि21 अगस्त 2024
 नोटिफिकेशनडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *