RPSC RAS Syllabus 2024: आरएएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड
आरपीएससी आरएएस भर्ती ( RPSC RAS ) का नोटिफिकेशन 733 पदों पर जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 19 सितंबर से शुरू हों गये है और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर रखी गई है साथ ही आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम 2025 के आयोजन से संबंधित तारीखें भी जारी कर दी गई है। बता दें कि RPSC RAS Prelims Exam 2025 का आयोजन 2 फरवरी को किया जाएगा।
ऐसे में अभ्यर्थियों को आरएएस एग्जाम ( RAS Exam )क्लियर करने के लिए तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए, बता दें कि आयोग द्वारा RAS Syllabus and Exam Pattern भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी सीधे लोकसेवा आयोग ( RPSC ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अथवा नीचे दिए गए सीधे लिंक से आरपीएससी आरएएस सिलेबस पीडीएफ(PDF) डाउनलोड कर सकते हैं।
Table of Contents
RPSC RAS Pre Syllabus 2024 : Highlights
Name Of Exam | Rajasthan Administrative Service (RAS) |
RAS Pre Exam Date | 02 Feb 2025 |
RAS Mains Exam Date | Coming Soon |
Exam Mode | Offline ( OMR) |
Pre Exam Marks | 200 |
Negative Marking | 1/3 |
Category | RAS Pre & Mains Syllabus 2024 |
RPSC RAS Selection Process 2024
- राजस्थान आरएएस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में प्रारंभिक लिखित परीक्षा ( Pre Exam ) के अंतर्गत 1 पेपर आयोजित करवाया जाएगा। जो वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) के प्रश्नों को पूछा जायेगा।
- वहीं मुख्य परीक्षा ( Main Exam ) के अंतर्गत 4 पेपर का आयोजन किया जाएगा यह चारों पेपर 200-200 अंकों के होंगे।
- Stage 1: RAS Pre 1 Paper (Objective Type) – 200 Marks
- Stage 2: RAS Mains 4 Papers (Theory/Descriptive) – Each Paper 200 Marks
- Stage 3: RAS Interview/Personality Test – 100 Marks
RPSC RAS Exam Pattern & Syllabus 2024
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RPSC RAS Exam Pattern & Syllabus आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है
- अभ्यर्थी आरपीएससी के पोर्टल पर विजिट करके आरएएस सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
- अभ्यर्थियों को आरएएस सरकारी नौकरी पाने के लिए अभी से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आरएएस सिलेबस और आरएएस एग्जाम पैटर्न को समझना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी आरएएस सिलेबस को समझने के लिए अधिक से अधिक संख्या में Rajasthan RAS Previous Year Papers हल कर सकते हैं इससे प्रत्येक बार की परीक्षा में दोहराए गए महत्वपूर्ण टॉपिक आसानी से समझ आ जाएंगे, जिससे आरएएस एग्जाम की प्रिपरेशन करना और भी आसान हो जाएगा।
- किसी भी भर्ती में सलेक्शन पक्का करने के लिए सही दिशा में तैयारी करना अनिवार्य है और तैयारी के साथ ही परीक्षा से जुड़ी प्रत्येक अपडेट के नए नियम को भी ध्यान में रखना जरूरी है क्योंकि इस बार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रश्न खाली छोड़ने और गलत उत्तर की दोनों ही स्थिति में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- अब प्रश्न खाली छोड़ने के लिए परीक्षार्थियों को “E” विकल्प भरना अनिवार्य है क्योंकि 10% से अधिक प्रश्न बिना कोई गोला भरे खाली छोड़ने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
RPSC RAS Exam Pattern 2024
राजस्थान आरएएस प्रारंभिक परीक्षा ( Pre Exam ) पैटर्न और आरएएस मुख्य परीक्षा ( Main Exam ) पैटर्न इस प्रकार है –
RPSC RAS Pre Exam Pattern 2024
- Exam Type: वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय
- Mode Of Exam: आरएएस प्रारंभिक लिखित परीक्षा ऑफलाइन ( Offline exam ) OMR Sheet पर आयोजित की जाएगी।
- Exam Duration: प्रारंभिक परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- No. Of Questions: प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- No. Of Marks: पहले पेपर के साथ 200 अंक निर्धारित किए गए है।
- Negative Marking: गलत उत्तर करने और कोई भी गोला खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- No Answer : अगर प्रश्न नहीं आ रहा है तो गलत उत्तर देने के बजाये आप E वाले पर गोला कर सकते हो जिससे नेगेटिव मार्किंग का नुकसान नहीं होगा
- Exam Subject: RAS Pre Exam में राजस्थान सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय शामिल किए गए है।
RPSC RAS Mains Exam Pattern 2024
आरएएस की मुख्य लिखित परीक्षा ( Main Exam ) में निम्नलिखित चार पेपर शामिल होंगे जो वर्णनात्मक/विश्लेषणात्मक प्रकार के होंगे। अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए सभी पेपर देने होंगे जिनमें शॉर्ट, मीडियम और विस्तृत उत्तरीय और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नपत्र भी शामिल होंगे। सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी पेपर का लेवल सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा, जिसके लिए परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है।
- Exam Mode: ऑफलाइन
- No. Of Marks: प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, वहीं चारो प्रश्न पत्र कुल 800 अंकों के होंगे।
- Exam Duration: प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
RAS Syllabus 2024
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से Rajasthan RAS Pre Syllabus PDF और Rajasthan RAS Mains Syllabus PDF आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Important Links
नोटिफिकेशन | डाउनलोड करें |
ऑनलाइन आवेदन | लिंक |
प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस | नोटिस / हिन्दी / English |
RAS Syllabus 2025 मैन एग्जाम | डाउनलोड करें |
एग्जाम डेट नोटिफिकेशन | डाउनलोड करें |
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
RAS Prelims And Mains Syllabus 2024 – FAQs
आरएएस प्री एग्जाम कब है ?
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS Prelims Exam 2025 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा।