RRB NTPC Undergraduate Bharti 2024 : RRB रेलवे एनटीपीसी भर्ती की 3445 पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता 12वी पास

RRB NTPC Undergraduate Bharti 2024

RRB रेलवे एनटीपीसी (RRB NTPC) भर्ती की 3445 पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता 12वी पास

Railway NTPC Bharti 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई हैं। यह भर्ती नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के रिक्त पदों पर को भरने की लिए निकाली गई है। रेलवे एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 अंडरग्रेजुएट लेवल का आयोजन कुल 3445 पदों पर किया जा रहा हैं। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती ( RRB NTPC ) में 12 वी पास उम्मीदवार शामिल हो सकते है। आरआरबी भर्ती के   लिए महिला और पुरुष सभी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी वैकेंसी 2024 के लिए 3445 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रेलवे एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और अप्लाई करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

इसके साथ एनटीपीसी ( RRB NTPC ) गवर्नमेंट जॉब के लिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विवरणों को चेक कर सकते हैं। रेलवे सरकारी जॉब के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पद अनुसार कौशल परिक्षण के आधार पर किया जाएगा। Railway NTPC Vacancy 2024 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार विभिन्न पे लेवल के आधार पर न्यूनतम 18900 रूपये से 67600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

RRB NTPC : पदों की संख्या

RRB NTPC नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी अंडरग्रेजुएट लेवल के 3445 पद निर्धारित किए गए है। अंडरग्रेजुएट भर्तियों के लिए पद संख्या की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।

SI No.Post NameTotal
1Commercial cum Ticket Clerk2022
2Accounts Clerk cum Typist361
3Junior Clerk cum Typist990
4Trains Clerk72
Total3445

RRB NTPC : आवेदन शुल्क

वर्ग ( CATEGORY )आवेदन शुल्क ( Fee )
सामान्य (General),ओबीसी( OBC) और ईडब्ल्यूएस वर्ग (EWS) 500 रुपये
अनुसूचित जाति ( SC ), अनुसूचित जनजाति ( ST) , पीडब्ल्यूडी(विकलांग ), एक्स सर्विसमैन और सभी महिला (Women )250 रुपये

Payment Mode – Online Net banking/ Credit/dabit Cards/ UPI
यदि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी रेलवे एनटीपीसी सीबीटी के फर्स्ट फेज में शामिल होते हैं तो उन्हें ₹400 की फीस वापस रिफंड कर दी जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को पूरी फीस वापस रिफंड कर दी जाएगी।

RRB NTPC : शैक्षणिक योग्यता

Name Of PostQualification
Commercial cum Ticket Clerk12 वी पास
Accounts Clerk cum Typist12 वी पास + टाइपिंग ( Hindi/ English )
Junior Clerk cum Typist12 वी पास + टाइपिंग ( Hindi/ English )
Trains Clerk12 वी पास
RRB NTPC अंडरग्रेजुएट पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु 12 वी पास या समकक्ष होना चाहिए।

RRB NTPC : आयु सीमा

रेलवे एनटीपीसी( RRB NTPC )भर्ती में अंडरग्रेजुएट पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तक रहेगी इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RRB NTPC : चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी रिटन टेस्ट टीयर 1 ( CBT 1 ) और टीयर 2 (CBT 2) , स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

RRB NTPC : आवेदन प्रक्रिया

रेलवे एनटीपीसी ( RRB NTPC) भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देख लेना है इसके बाद रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और रेलवे एनटीपीसी के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।

अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं इसके बाद अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है फिर आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी चेक कर लेनी है और फाइनल सबमिट कर देना है इसके बाद अंत में इसका प्रिंटआउट निकाल कर जरूर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आवेदन फॉर्म शुरू21-09-2024
आवेदन की अंतिम तिथि27-10-2024 at 23.59 hrs New Update
आवेदन की फीस की अंतिम तिथि28-10-2024 to 29-10-2024
आवेदन में संशोधन की तिथि 30-10-2024 to 6-11-2024
 नोटिफिकेशनडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदनलिंक
सिलेबसडाउनलोड करें
एग्जाम डेट नोटिफिकेशनComing Soon
Admit CardComing Soon
Join TelegramClick Here
Join WhatsappClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *